Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी - शुक्ला

पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी - शुक्ला

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
प्रकृति के पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षरोपण बेहद जरूरी हैं। पौधे लगाने से जहां पर्यावरण संरक्षित होता है वहीं लोगों को शुद्ध आक्सीजन भी मिलती है। इसलिए हमें समय-समय पर पौधे रोपित कर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। यह विचार वैशालीनगर सागरविहार कॉलोनी स्थित बड़कालेश्वर मंदिर में लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला ने व्यक्त किए । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस दौरान धार्मिक महत्व के पीपल, आंवला, तुलसी आदि के पौधे मंदिर प्रांगण में लगाए गए । साथ ही आसपास के क्षेत्रों में शीशम, अशोक, नीम, अर्जुन, गुलमोहर, करंज आदि के छायादार 5- 6 फुट के पौधे बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी के सहयोग से ट्री गार्ड सहित लगाए गए । 

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष लायन गजेंद्र पंचोली, सचिव लायन सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन विनय गुप्ता, लायन राजेंद्र गांधी, लायन राजकुमारी पांडे, लायन विनिता सिंह, लायन मंजूबाला गुप्ता, आभा गांधी, डॉ वीना चौधरी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ