अजमेर (अजमेर मुस्कान) । प्रकृति के पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए पोधारोपण बेहद जरूरी हैं। पौधे लगाने से जहां पर्यावरण संरक्षित होता है वहीं लोगों को शुद्ध आक्सीजन भी मिलती है। इसलिए हमें समय-समय पर पौधे रोपित कर बड़े होने तक उनकी समुचित देखभाल भी करनी चाहिए। यह विचार शास्त्रीनगर स्थित कोचिंग सेंटर एवम् आसपास के क्षेत्रों में लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल ने व्यक्त किए ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस दौरान छायादार, फलदार विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए । साथ ही आसपास के क्षेत्रों में शीशम, अशोक, नीम, अर्जुन, गुलमोहर, करंज आदि के छायादार 5- 6 फुट के पौधे लगाए गए । इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन नयना सिंह, क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे, सचिव लायन विनिता सिंह, लायन राजेंद्र गांधी, लायन अंशु बंसल, लायन जागृति केवलरमनी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ