अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेलवे द्वारा यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेषल एक तरफा (01 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09493, अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेषल एक तरफा (01 ट्रिप) रेलसेवा अहमदाबाद से दिनांक 09.07.23 को 09.50 बजे रवाना होकर जयपुर पर 21.05 बजे आगमन व 21.15 बजे प्रस्थान कर 10 जुलाई को 17.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, अजमेर, किश्खनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 टिप्पणियाँ