Ticker

6/recent/ticker-posts

मशहूर साहित्यकार व कवि नारायण श्याम के 101वें जन्म दिवस के अवसर पर आनलाइन संगोष्ठी

मशहूर साहित्यकार व कवि नारायण श्याम के 101वें जन्म दिवस के अवसर पर आनलाइन संगोष्ठी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिन्ध इतिहास एवं साहित्य शोध संस्थान की ओर से मशहूर साहित्यकार व कवि स्व. नारायण गोकलदास नागवाणी ‘श्याम’ के 101 वें  जन्म दिवस के अवसर पर आनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी शनिवार 22 जुलाई को दोपहर 2 बजे सिन्धी अध्ययन व रोजगार विषय पर रखी गई है।

परिचर्चा में वक्ता प्रो. मुरारीलाल नत्थाणी, साहित्यकार व कवि, सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमिश्नर ;रायपुर छत्तीसगढ, डॉ. प्रदीप गेहाणी, शिक्षाविद् जोधपुर, गिरधर तेजवानी वरिष्ठ पत्रकार, अजमेर, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी राष्ट्रीय मंत्री भारतीय सिन्धु सभा, कंवल प्रकाश किशनानी सिन्ध इतिहास एवं साहित्य शोध संस्थान संगोष्ठी में अपने विचार रखेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ