Ticker

6/recent/ticker-posts

लाभार्थी उत्सव : मंगलवार को जवाहर रंगमंच में होगा मुख्य आयोजन

जिले में जुड़ेंगे 850 से अधिक लाभार्थी

जिले में जुड़ेंगे 850 से अधिक लाभार्थी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का लाभार्थी उत्सव मंगलवार 11 जुलाई को मनाया जाएगा। जिले में 850 से अधिक  लाभार्थी इससे जुडे़ंगे।

जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का उत्सव जिले में 3 स्थानों पर आयोजित होगा। इसके लिए मंगलवार 11 जुलाई का दिन निर्धारित किया गया है। मुख्य आयोजन जवाहर रंगमंच अजमेर में होगा। इसके अतिरिक्त अम्बेडकर भवन ब्यावर तथा पंचायत समिति सभागार केकड़ी में भी लाभार्थी उत्सव आयोजित होंगे। 

उन्होंने बताया कि मंगलवार 11 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास में राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव आयोजित किया जाएगा। यहां मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत समारोह में सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं की राशि पेंशनधारियों के खातों में स्थानांतरित करेंगे। इस समारोह का सीधा प्रसारण जिले के तीनाें स्थानों पर किया जाएगा। मौके पर उपस्थित लाभार्थियों के साथ मुख्यमंत्री द्वारा संवाद किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं। मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन तथा मुख्यमंत्री लघु एवं सीमांत वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को सशक्त किया जा रहा है। अजमेर जिले में वर्तमान में 3 लाख 35 हजार 191 लाभार्थी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों का लाभ ले रहे है। इनमें से 2 लाख 33 हजार 360 व्यक्तियों द्वारा महंगाई राहत कैम्पों में पंजीकरण करवाया गया। पात्र लाभार्थियों में से एक लाख 83 हजार 70 व्यक्तियों ने पंजीकरण के माध्यम से बढ़ी हुई पेंशन राशि के लिए पात्रता सुनिश्चित की है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चंद्र चौबीसा ने बताया कि जवाहर रंगमंच के लिए सहायक निदेशक, डॉ. अभिषेक गुप्ता तथा जिला परीविक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक गुजराती, रामकरण गुर्जर एवं सुश्री अदिति महेश्वरी, ब्यावर के लिए सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विशाल सिंह सोलंकी तथा सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विनीत चौधरी एवं केकड़ी के लिए सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रुचि खेड़िया तथा प्रधानाचार्य राधेश्याम कुमावत द्वारा समन्वय का कार्य किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ