अजमेर (अजमेर मुस्कान)। प्रसिद्ध रंगकर्मी गायक लेखक होतचंद मोरयानी द्वारा लिखित निर्मित व निर्देशित सिंधी पारिवारिक नाट्य लाडली धीयरू का वीडियो मंचन का विमोचन रविवार को झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर में वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी डी वरिंदानी, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी, दैनिक हिंदू समाचार पत्र के मुख्य संपादक हरीश वरियानी, सिंधी बोली विकास समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मंघाणी द्वारा किया गया ।
संयोजक प्रकाश जेठरा ने बताया कि होतचंद मोरयानी द्वारा लिखित लाडली धीयरू एक सिंधी पारिवारिक ड्रामा नाटक है जिसमें स्थानीय कलाकारों मंजू लालवानी, हर्षा लालवानी, भवीशा जानवानी, आदिति किशनानी, लवीना चांदवानी, भावना मूलानी, जानवी जानवानी, किरण पंजवानी ने अपने अच्छे अभिनय से संवारा है । उन्होंने कहा को भाषा के विकास व रंगमंच के कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए मोरयानी हमेशा इस क्षेत्र में कार्य करते रहते हैं।
इस अवसर पर ईश्वदास जेसवानी, किशन केवलानी, मोटूमल प्रेमचंदानी ओम प्रकाश शर्मा, भेरूमल शिवनानी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ