Ticker

6/recent/ticker-posts

कारगिल विजय दिवस : सैनिकों एवं वीरागनाओ का किया सम्मान

कारगिल विजय दिवस : सैनिकों एवं वीरागनाओ का किया सम्मान

कारगिल विजय दिवस : सैनिकों एवं वीरागनाओ का किया सम्मान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सैनिकों तथा वीरांगनाओ को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। 

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आत्मेश  बेनीवाल ने बताया कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा बजरंगढ स्थित विजय स्मारक पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व सैनिकों एवं युद्ध विकलांग सैनिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने शहीदों को नमन करते हुए विजय स्मारक पर पुष्प चक्र और श्रद्वा सुमन अर्पित किए। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में वीरांगनाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 6 युद्ध वीरांगनाओ एवं 2 युद्ध विकलांग सैनिकों एवं कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों को शॉल देकर सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि में शहीदों की शहादत को याद करते हुए उनके अदम्य साहस का वर्णन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वीरांगनाओं, युद्ध विकलांग सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ