Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल चालिहो उत्सव : जतोई दरबार में चालिहो उत्सव का शुभारंभ

झूलेलाल चालिहो उत्सव : जतोई दरबार में चालिहो उत्सव का शुभारंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित साई दांदूराम दरबार में रविवार को पजड़े गाकर व विश्व की सबसे ऊंची 21 फुट की झूलेलाल साईं की प्रतिमा के आगे महाआरती झुलेलाल चालिया के आरंभ का उत्सव मनाया गया।

दरबार के मुख्य सेवादार भाई फतनदास ने बताया कि सिंध में जब राजा मृगशाह शाह द्वारा सिंधीयो ( हिन्दुओ ) अत्याचार कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था तब सिंधीयो ने समुद्र किनारे 40 दिन तक बैठकर वरुण देव की आराधना की थी तब वरुण देव ने आकाशवाणी की में साई झुलेलाल के रूप में अवतार लेकर तुम्हे अत्याचारों से मुक्ति दिलायूंगा । तब से सिन्धी समाज हर साल झुलेलाल चालिया मनाता आ रहा है। इन चालीस दिनों में घर में मिट्टी की मटकी ऱखकर उसमे रोज़ हाथ मे चावल, शक्कर व जल लेकर 40 दिन तक अखव पहनने से मन कि मनोकामनाएं पूरी होती है व घर मे सुख शांति रहती है।

झुलेलाल चालिया आरम्भ की जानकारी देते हुए नानक गजवानी ने बताया कि रविवार शाम झुलेलाल की विशाल प्रतिमा के आगे अजीत एण्ड पार्टी द्वारा साई की महिमा के भजन व पजड़े गाकर आरती की गई। 

इस अवसर पर राहुल-वर्षा, हर्षल-चित्रा, हितेश, अशोक रंगनानी, राजेश, किशोर तीर्थाणी, नानक गजवानी, नन्दू भाई, तुलसी रामचंदानी, खितेश तहल्याणी, रोची मनवानी, मनोज झामनानी, आनन्द व अन्य दरबार के प्रेमियों ने धर्म लाभ प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ