Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रांतीय केबिनेट मीटिंग एवम् पदस्थापना समारोह संपन्न

प्रांतीय केबिनेट मीटिंग एवम् पदस्थापना समारोह संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 की प्रथम केबिनेट मीटिंग एवम् प्रांतीय कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह कर्मपथ का आयोजन  जोधपुर में पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन नरेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब जोधपुर मरुधरा के तत्वावधान में पाली रोड स्थित व्यास ऑडिटोरियम में रविवार को पदस्थापना अधिकारी पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया ने प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन एवम् उनकी नई टीम को पद एवम् गोपनीयता की शपथ दिला कर पदस्थापित कराया ।  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष 2023- 24 के लिए प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन, सचिव लायन सुब्रमणि विश्वनाथन, कोषाध्यक्ष लायन, पीआरओ लायन बाबूलाल शाह, माइक्रो केबिनेट, सभापति, संभागीय अध्यक्ष एक्स क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित नई कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करा कर पदस्थापना कराई गई ।  प्रांतीय नारा नया सवेरा नई उम्मीद के साथ पूरे वर्ष सेवा कार्य करने की सभी ने एक स्वर में शपथ ली ।  क्लब अध्यक्ष लायन पवन लोहिया ने स्वागत भाषण दिया ।   इस अवसर पर प्रांत के 150 से अधिक क्लब्स के पदाधिकारी, केबिनेट मेंबर्स, पूर्व प्रांतपालगण सहित लायन सदस्यो ने भाग लिया । 

इस अवसर पर मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन रोशन सेठी, सेकेट्ररी लायन दिलीप तोषनीवाल, उपप्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री कुचामन सिटी एवम् लायन रामकिशोर गर्ग, अजमेर, पूर्व प्रांतपाल गण सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति भी मौजूद थे । द्वितीय सत्र में प्रथम केबिनेट मीटिंग का आयोजन किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ