Ticker

6/recent/ticker-posts

अप्रवासी रामनानी ने वृद्धजनों के लिए भेट की कार

अप्रवासी रामनानी ने वृद्धजनों के लिए भेट की कार

अप्रवासी सुरेश रामनानी ने अपनी पत्नी पूर्णिमा रामनानी की याद में दी श्री अमरापुर सेवा घर में

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अमेरिका निवासी सुरेश रामनानी ने अपनी पत्नी पूर्णिमा रामनानी की प्रथम पुण्यतिथि पर ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्थान् (श्री अमरापुर सेवा घर) वृद्धाश्रम एवं प्रशिक्षण केन्द्र को वातानुकुलित मारूति अर्टिका कार आवासियों के अस्पताल व अन्य स्थानों पर आने-जाने के लिए व आश्रम उपयोग के लिए कार भेट की गई है।

संस्थान के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते बताया कि संरक्षक अमोलक खानचन्दानी की भूमिका से सुरेश रामनानी ने कार अपनी पत्नी पूर्णिमा रामनानी की याद में आश्रम को भेट की गई है। सात समुन्द्र पार अप्रवासी को वृद्धजनों की सेवा के लिए एक अनोखा प्रयास है। इस सोच से ही आदमी उंचाईयों की तरफ अपने कदम उठाता है।

मारूति के डिस्टीब्यूटर अजमेर ऑटो मोबाइल के डायरेक्टर भावेश सर्वेश सहगल व स्टाफ द्वारा  आश्रम को इसकी डिलेवरी दी गई। पंडित द्वारका प्रसाद शर्मा द्वारा आश्रम पर विधि विधान, पूजा अर्चना की गई। आवासियों का आज का भोजन भी पूर्णिमा रामनानी की याद में रामनानी परिवार द्वारा कराया गया।

इस अवसर पर हरी चन्दनानी, सुनील खानचन्दानी, गिरधर तेजवानी, मोती तेजवानी, शंकर बदलानी, जीडी वृंदानी, रमेश टिलवानी, प्रेम केवलरामानी, हरी कोडवानी, ओम प्रकाश, डॉ. भरत छबलानी, जसवंत गनवानी, रमेश मेघाणी, दिनेश मुरजानी सहित आश्रम के कर्मचारी व आवासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ