अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयनगर, झुलेलाल कॉलोनी स्थित दरबार साहिब श्री राम विश्वधाम सनातम मन्दिर में 3 जुलाई सोमवार के दिन धूमधाम से मनाया जायेगा।
दरबार के गदिनीश महंत स्वामी अर्जुनदास उदासीन के द्वारा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चरण पादुका व गुरुपूजन किया जायेगा।
नानक गजवानी ने बताया कि सांय 5 बजे से 7:30 बजे तक सत्संग, कीर्तन, आरती, अरदास व चन्द्र प्रकाश एण्ड पार्टी द्वारा गुरु की महिमा के भजन गाये जाएँगे।
सन्त निर्मलदास व सन्त संतदास ने सभी धर्मप्रेमियों से आग्रह किया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पावन पर्व पर पधारकर धर्म लाभ प्राप्त करे।
0 टिप्पणियाँ