Ticker

6/recent/ticker-posts

गुप्ता अध्यक्ष, जैन सचिव बंसल कोषाध्यक्ष चुने गए

गुप्ता अध्यक्ष, जैन सचिव बंसल कोषाध्यक्ष चुने गए

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायन क्लब अजमेर सिटी की सत्र 2023-24 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा जयपुर रोड स्थित होटल के सी ईन में अयोजित साधारण सभा में नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लायन नंदलाल पोखरना, सदस्य लायन एस एन नुवाल, लायन संपत कोठारी द्वारा की गई । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कोर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष लायन ओ एस माथुर, अध्यक्ष लायन अशोक गुप्ता , उपाध्यक्ष लायन संजीव गुप्ता , उपाध्यक्ष  लायन विष्णु प्रकाश हेडा, सचिव  लायन संजय जैन , कोषाध्यक्ष  लायन हरीश बंसल, एलसीआई कोडिनेटर लायन दीपक गुप्ता, मेंबरशिप लायन संपत कोठारी टेमर लायन मंजू बंसल, क्लब मार्केटिंग चेयरमैन लायन दिलीप मकवाना, टेल ट्विस्टर लायन सरोज माथुर, डायरेक्टर लायन एन एल पोखरना, लायन सी पी जैन, लायन अनुराग जैन, लायन हरीश गोपलानी, लायन सत्यनारायण, लायन अरुण पोखरना, क्लब सर्विस लायन गोपाल गुप्ता, क्लब लीडरशिप चेयरपर्सन लायन निर्मला नुवाल, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन उषा मकवाना को नियुक्त किया गया हैं । नयनियुक्त क्लब अध्यक्ष लायन अशोक गुप्ता ने अपने स्वागत उद्बबोधन में कहा कि इस साल जोर शोर से प्रांतीय कार्यक्रम के तहत हर वंचित तक पहुंचने के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी किए जायेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ