Ticker

6/recent/ticker-posts

निशुल्क दवाइयां एवं चिकित्सा परामर्श शिविर बुधवार को

निशुल्क दवाइयां एवं चिकित्सा परामर्श शिविर बुधवार को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
स्वामी दांदूराम साहिब दरबार (ट्रस्ट) व आर्यभट्ट हॉस्पिटल के सयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सुबह 10 बजे से एक बजे तक निशुल्क दूसरा दवाइयां एवं चिकित्सीय परामर्श शिविर का आयोजन आर्यभट्ट हॉस्पिटल, पटेल मैदान के पास किया ।

जतोई दरबार के मुख्य सेवादार भाई फतनदास जी ने बताया कि इस शिविर में अस्थि एवं जोड़ विशेषज्ञ डॉ. मो सेफ नियाज़ी, नेत्र रोग विशेषज्ञ  डॉ. राजेन्द्र हेड़ा,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक मारवाह,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू रानी गुप्ता,बी पी एवं शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ. एस के यादव, फिजोथेरेपिस्ट डॉ. राजेश तिवारी द्वारा निशुल्क सेवाये दी जायेगी।

नानक गजवानी ने बताया कि इस शिविर की विशेषता प्राकृतिक चिकित्सक एवं योग विशेषज्ञ डॉ. वर्षा थारवाणी द्वारा पहली बार निशुल्क सेवाय दी जायेगी। इस शिविर में नर्व कंडक्शन, बी पी, शुगर, हाइट, वजन व प्लस सेचुरेशन की निशुल्क जाँच की जायेगी व परामर्श भी दी जायेगी। अतः अधिक से अधिक लोग आकर इस निशुल्क शिविर का लाभ उठायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ