अजमेर (अजमेर मुस्कान) । राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना शर्मा द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें केबिनेट मंत्री-सुलोचना, दमयंती, उषा गौड़, विजयलक्ष्मी पारीक, सुनीता गौड़, आभा भारद्वाज, प्रतिभा पाराशर, उपाध्यक्ष-संगीता शर्मा, विनीता जैमन, ममता औझा, मंजू शर्मा, सचिव - चित्रा शर्मा, अनीता रानी शर्मा, कोषाध्यक्ष-रिया शर्मा, पिया शर्मा, ममता शुक्ला, प्रचार मंत्री - जयश्री, सांस्कृतिक प्रभारी- ज्याति, संगठन मंत्री- महिमा, मीनाक्षी शुक्ला, नीलम शर्मा, पूजा को नियुक्त किया गया हैं । जिन्हे शीघ्र ही अपने पदनुसार कार्य करने की जिम्मेदारी दे दी गई । आवश्यकतानुसार एवम् परिस्थितिवश कार्यकारिणी में विस्तार होना संभव है।
मीटिंग में आगामी 23 जुलाई , रविवार को फॉयसागर रोड स्थित आदि गौड़ बालाजी मंदिर पर शिव जल अभिषेक का कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया है । जिसकी तैयारी में सभी ने उत्साह के साथ भाग लेने का आश्वासन दिया ।
0 टिप्पणियाँ