Ticker

6/recent/ticker-posts

आराध्यदेव झूलेलाल चालीहो के महत्व पर संगोष्ठी व आओ सिन्धी सिखें, सिंध इतिहास एवं साहित्य शोध संस्थान पर आयोजन

आराध्यदेव झूलेलाल चालीहो के महत्व पर संगोष्ठी व आओ सिन्धी सिखें, सिंध इतिहास एवं साहित्य शोध संस्थान पर आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिन्ध इतिहास एवं साहित्य शोध संस्थान् श्री अमरापुर सेवा घर, 423 प्रगति नगर, कोटड़ा, अजमेर के द्वितीय तल पर रविवार 16 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे से आराध्यदेव झूलेलाल चालीहो  के महत्व पर विचार गोष्ठी व विद्यार्थियों को सिन्धी भाषा जोडने के लिये आओ सिन्धी सीखें कक्षा का आयोजन किया जायेगा।

संस्थान के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह रविवार को दोपहर 2.30 बजे संगोष्ठी ‘अचो त सिन्धी सिखूं’ आओ तो सिन्धी सिखें और जाने अपनी संस्कृति को जानने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी क्रम में 16 जुलाई से 25 अगस्त झूलेलाल चालीहो के कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं जिस पर प्रकाश डालने पर विशेष वक्ताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सिन्धी सिखाने के लिये रीटा चंदीरामाणी व द्रोपदी गोपालाणी द्वारा अध्ययन कराया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ