वेस्ट का पदस्थापना समारोह संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट का पदस्थापना समारोह रविवार को वैशालीनगर स्थित होटल जेनेक्स्ट में आयोजित किया गया ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि समारोह की शुरुआत लायंस के जनक मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई । निवर्तमान अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया । मुख्य अतिथि एवम् पदस्थापना अधिकारी मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन लायन रोशन सेठ, जयपुर, ने अध्यक्ष लायन वीना उप्पल, सचिव लायन तरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सी पी गुप्ता सहित नई कार्यकारिणी को पद का दायित्व समझाते हुए पदस्थापित कराया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निवर्तमान पदाधिकारियों को नई कार्यकारिणी को पूरा सहयोग करना चाहिए, ताकि वे आपके अनुभव से ज्यादा से ज्यादा एवम् श्रेष्ठ सेवा कार्य कर सके । सेवा करने वालो को हतोत्साहित करने के उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए । मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर, उदयपुर, ने नए सदस्यो को क्लब की सदस्यता की शपथ दिलाकर क्लब में शामिल किया । संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल भी मंचासिन थे। प्रांतीय सभापति लायन अंशु बंसल ने लायंस क्विज के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन अनिल उदासी, लायन वी के पाठक, लायन सतीश गुप्ता, लायन ओ पी केवलरमानी, लायन आभा गांधी, लायन घेवरचंद नाहर , लायन प्रमोद शर्मा, लायन राजकुमारी पांडे, लायन आर के शर्मा, लायन एस मोंगा सहित विभिन्न लायंस क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, पदाधिकारी, सदस्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उपस्थित थे । इस अवसर पर अतिथियों के हाथो विभिन्न सेवा कार्य भी संपन्न कराए गए ।
0 टिप्पणियाँ