Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रांतीय कार्यक्रम अधिकाधिक करने पर जोर - गर्ग

शौर्य का पदस्थापना समारोह संपन्न

प्रांतीय कार्यक्रम अधिकाधिक करने पर जोर - गर्ग

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य का पदस्थापना  समारोह  वैशालीनगर स्थित होटल जेनेक्स्ट में उपप्रांतपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया ।  

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने  बताया कि समारोह की शुरुआत लायंस के जनक मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई । ध्वज वंदना लायन सुनिता शर्मा ने की । मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रांतीय कार्यक्रम को अधिक से अधिक कर प्रांत में क्लब का नाम रोशन करे ।  पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे, सचिव लायन विनिता सिंह, कोषाध्यक्ष लायन मंजूबाला गुप्ता सहित नई कार्यकारिणी को पद का दायित्व समझाते हुए पदस्थापित कराया । साथ ही नई सदस्य एडवोकेट नीतू शेखावत को क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई । इस अवसर पर श्री बंसल ने कहा कि लायन सदस्यो की पहली प्राथमिकता पीड़ित मानव की सेवा करना हैं । इसी उद्देश्य को लेकर आज से 106 वर्ष पूर्व इसकी स्थापना हुई, जो आज विश्व के सबसे बड़े स्वयं सेवी संस्था के रूप में जानी जाती हैं । मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन नयना सिंह भी मंचासीन थे ।  

कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी,  लायन अमितप्रभा शुक्ला, लायन प्रमोद शर्मा, लायन, लायन विष्णुप्रकाश हेडा, लायन, लायन आभा गांधी, लायन अनिल छाजेड, लायन वीना उप्पल, लायन शिवप्रसाद सोनी, लायन संदीप दोषी, लायन शैलेश बंसल, लायन प्रिया बंसल, लायन सुशीला राठौड़, लायन मधु फतेहपुरिया सहित विभिन्न लायंस क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, पदाधिकारी, सदस्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उपस्थित थे ।  इस अवसर पर अतिथियों के हाथो विभिन्न सेवा कार्य भी संपन्न कराए गए । मंच संचालन लायन अंशु बंसल एवम् लायन जागृति केवलरमनी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ