Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ दीपक जैन को मिली लंदन में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट फ़ेलोशिप

डॉ दीपक जैन को मिली लंदन में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट फ़ेलोशिप

कूल्हे और घुटने की आथ्र्रोप्लास्टी में नई तकनीक का रोगियों को मिलेगा लाभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान के सीनियर अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ दीपक जैन को लंदन में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट फ़ेलोशिप प्रदान की गई है। डॉ दीपक जैन अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में  18 सालों से ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर रहे हैं। इस फ़ेलोशिप के मिलने से अजमेर संभाग वासियों को कूल्हे और घुटने की आथ्र्रोप्लास्टी में नई तकनीक का लाभ मिलेगा। 

जानकारी के अनुसार डॉ दीपक जैन सहित सिर्फ दो अभ्यर्थियों का ही इस फ़ेलोशिप के लिए राजस्थान से चयन हुआ। इसके लिए राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन एसोसिएशन (आरओएसए) और ब्रिटिश इंडियन ऑर्थोपेडिक सर्जन (बीआईओएस) के द्वारा रोसाकॉन में पांच माह पूर्व साक्षात्कार लिया गया था। चयन के पश्चात ग्रांथम एनएचएस अस्पताल, लंदन में संयुक्त प्रतिस्थापन सर्जरी के बारे में नई तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद डॉ दीपक जैन को हाल ही में लंदन में राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन के समापन पर फ़ेलोशिप प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि डॉ दीपक ने आर्थ्रोप्लास्टी के लिए अमेरिका और जर्मनी से भी प्रशिक्षण एवं दक्षता प्राप्त कर रखी है। नई तकनीक से अजमेर में कूल्हे और घुटने की आथ्र्रोप्लास्टी सर्जरी में अब और गुणवत्ता बढ़ेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ