चिकित्सको की सेवाएं सराहनीय - नाहर
उदयपुर (अजमेर मुस्कान)। लायन्स क्लब उदयपुर एलिट द्वारा आर. एन. टी. मेडिकल कॉलेज उदयपुर के सभागार में आयोजित चिकित्सक अलंकरण समारोह में चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत 31 चयनित चिकित्सको को, पेन, शॉल, माला एवं अलंकरण प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर डे पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर मुख्य वक्ता के रूप मे मौजूद थे । समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायन वंदना शुक्ला ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि आर. एन. टी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. लाखन पोसवाल, डॉ. आर. एल. सुमन थे । अतिथियों ने स्वस्थ भारत के निर्माण विशेष रूप से वेश्विक महामारी कोरोना काल में चिकित्सकों की भूमिका की सराहना की ओर समाज व देश की प्रगति का सूत्रधार बताया । अपने वक्तव्य में वक्ताओं ने रोगियों का दुःख हरने व उन्हे मृत्यु से बचाने के प्रयास के लिए भगवान का रूप बताया । कार्यक्रम संयोजक लायन अशोक चौधरी के अनुसार संभागीय अध्यक्ष नितिन शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन के. वी. रमेश व जी ई टी लायन राजेश शर्मा ,चार्टर अध्यक्ष लायन विष्णु सुहालका, चार्टर सदस्य लायन ओम प्रकाश अग्रवाल समारोह में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन उमेश मेनारिया ने किया ।
इस अवसर पर सचिव लायन मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष लायन राजकुमारी खाब्या, लायन अरविंद जैन, लायन शरद जैन, लायन पिंकी जैन, लायन रजनीश जैन, लायन प्रियंका जैन, लायन कैलाश केवलिया, ललित खाब्या, गौरव खाब्या, रविन्द्र कोठारी, दिलीप नागदा,मणिकर्णिका क्लब से लायन मीनाक्षी शर्मा व लायन पुष्पा जावा सहित क्लब सदस्यों ने सहभागिता की ।
0 टिप्पणियाँ