अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रोटरी क्लब मेट्रो की ओर से डॉक्टर डे पर 14 चिकित्सकों का सम्मान किया गया।
क्लब के अध्यक्ष एम टी वाधवनी ने बताया कि डॉक्टर द्वारा किए गए उत्कर्ष व सेवा के लिए उन्हें क्लब के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र दिया गया। जे एल एन हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर नीरज गुप्ता, डॉक्टर ज्योत्सना चाँदवानी, डॉक्टर देवेन्द्र गोयल, डॉक्टर रूपा गोयल, डॉक्टर राजकुमार, डॉक्टर मीनल खासगिवाला, डॉक्टर राहुल गुप्ता, डॉक्टर शिल्पा सक्सेना, डॉक्टर गौरव सक्सेना, डॉक्टर राहुल शर्मा, डॉक्टर सुंदर बालचंदानी, डॉक्टर प्रीति लाल, डॉक्टर ज्योति को सम्मानित किया गया।
क्लब की सचिव डाक्टर ज्योति चाँदवानी ने बताया कि इस अवसर पर वैशाली नगर में स्थित उद्यान में वृक्षारोपण किया गया । नीम, गुलमोहर, अशोक व फल के पेड़ लगाए गए । इस कार्य में क्लब की पूर्व ए जी मीना भाटिया, पूर्व अध्यक्ष नरेश भाटिया, प्रकाश चाँदवानी, नानकी वाधवानी और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ