गीत संगीत के साथ मनाया सम्मान समारोह
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा डॉक्टर्स–डे के अवसर पर मानव समाज की सेवा में अतुलनीय सहयोग देने वाले चिकित्सकों का धोलाभाटा स्थित सेंटर पर स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर डॉसतीश शर्मा, डॉ मधुलिका माथुर, डॉ मनीला माथुर, डॉ अंकुर माथुर, डॉ सरला महावार, डॉ महेश अग्रवाल तथा चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को आमंत्रित कर क्लब के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन वीना उप्पल ने स्वागत उदबोधन दिया ।
क्लब सचिव लायन तरूण अग्रवाल ने बताया कि फेलोशिप के तहत चिकित्सकों व लायन सदस्यों ने मधुर गीत संगीत के माध्यम से कार्यक्रम को मनोरंजक बना दिया। कोषाध्यक्ष सी पी गुप्ता ने सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे ने कहा कि डॉक्टर पर मरीज आंख बंद कर विश्वास करता हैं । डॉक्टर को भी चाहिए कि मरीज का भरोसा नहीं तोड़े । अपने स्तर तक उसका हरसंभव इलाज करे । कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने भी विचार रखे ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला, लायन वीरेंद्र पाठक, लायन ओ पी केवलरामानी, लायन आभा वार्ष्णेय, लायन आशा शेखावत, लायन हेमंत अग्रवाल, लायन वीनस कौशिक, लायन सरोज महावर, लायन आरके शर्मा, लायन राकेश वर्मा, लायन कमलेश जैन,लायन ए एस मोंगा, लायन हेमंत गुप्ता, लायन पी पी अग्रवाल, नवीना, सरिता निरंकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ