Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा जुड़ी वीसी से

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा जुड़ी वीसी से

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जन अभियोग निवारण के संबंध में जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसकी उच्च स्तर से मोनिटरिंग की गई।

जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जन अभियोग निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। इसमें 64 परिवादियों द्वारा 109 प्रकरण प्रस्तुत किए गए। इन प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इनकी सम्पर्क पोर्टल पर लगातार मोनिटरिंग की जाएगी। इन्हें निर्धारित समयावधि में निस्तारित किया जाए।

उन्होंने बताया कि राज्य की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा द्वारा जन सुनवाई की सीधे मॉनिटरिंग की गई। वे वीसी के माध्यम से जुड़ी। उन्होंने परिवादी के साथ वार्तालाप कर प्रकरण निस्तारण के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत एवं उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के प्रति जागरूक करने के लिए कहा। जन अभियोग के संयुक्त सचिव श्री हरीमोहन मीणा ने भी वीसी के माध्यम से जुड़कर जनसुनवाई की समीक्षा की।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भावना गर्ग, प्रोटोकोल अधिकारी आलोक जैन, उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ