Ticker

6/recent/ticker-posts

चालिया महोत्सव : थारू उत्सव धूमधाम से मनाया

चालिया महोत्सव : थारू उत्सव धूमधाम से मनाया

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
चोहा बोर्ड स्थित सिंधू नामदेव महल में चालिया महोत्सव के तहत थारू उत्सव धूमधाम से मनाया गया। आयोजन में सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। 17ई सेक्टर में स्थित दुर्गा पार्क में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। शाम को भक्ति संध्या और साईं झूलेलाल साहिब का बहिराणा साहिब का आयोजन किया गया। 

आयोजन समिति के राम तोलानी, पूनम मोतियानी ने बताया कि पूज्य सिन्धी पंजाबी महिला विंग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पूज्य चालिया महोत्सव में सेवा,सहयोग देने वाली महिला सेवादारों को सम्मानित किया गया। राधा पंजाबी (अध्यक्ष), वर्षा चैनानी  (उपाध्यक्ष), करिश्मा पंजाबी (सचिव), रश्मि चंदानी, वर्षा तज्ञानी, पूनम पंजाबी, निर्मला अमरनानी, माधुरी कृपलानी द्वारा सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ