Ticker

6/recent/ticker-posts

शोभायात्रा के साथ चालिया महोत्सव शुरू

शोभायात्रा के साथ चालिया महोत्सव शुरू

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल मंदिर इष्टदेव भगवान झूलेलाल साहिब  का चालीस दिवसीय चालिया महोत्सव 16 जुलाई से प्रारंभ हुआ।

व्यस्थापक भरत पहलवानी ने बताया कि सुबह गाजे बाजे के साथ प्रभात फेरी रथ शोभायात्रा निकाली गई। सिन्धी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष एवम् मुख्य संयोजक राम तोलानी, बाबा अशोक छुगानी, मोहन खूबचंदानी के सान्निध्य में यह सिंधु सत नगर पहुंची, यहां समाजसेवी कमल पारवानी,पूनम मोतियानी,पंकज नारवानी द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया और भजन कीर्तन हुए। 10 बजे मंदिर में अखंड ज्योति प्रज्वलित कर झूलेलाल ग्रंथ साहिब पाठ का शुभारंभ किया गया। प्रतिदिन शाम को महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन होंगे। आरती रात  को 8.30 की जाएगी इसके बाद अरदास की जाएगी। प्रत्येक शुक्रवार और चंद्र दर्शन उत्सव पर सिंधु नामदेव महल बहिराणा साहिब किया जाएगा। लक्ष्मण खेतानी, महेश खेतानी की अध्यक्षता में संस्कृति और धार्मिक आयोजन भी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ