Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरु प्रेस क्लब : मशहूर गायक मुकेश की 101वीं जयंती मनाई

अजयमेरु प्रेस क्लब : मशहूर गायक मुकेश की 101वीं जयंती मनाई

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजयमेरु प्रेस क्लब में शनिवार को भारतीय फिल्म जगत के मशहूर गायक मुकेश की जयंती वर्ष पर आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम में सदस्यों ने उनकी कालजयी रचनाएं सुनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने आंसू भरी है ये जीवन की राहें.... सुनाया। उपाध्यक्ष राजेंद्र गुंजल ने बहारों ने मेरा चमन लूट कर..... प्रस्तुत किया । पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत ने ओ मांझी रे.....महासचिव आनन्द कुमार शर्मा ने दीवानों से ये मत पूछो.... सुनाकर सभी की दाद बटोरी ।

इसी प्रकार हेमंत शर्मा ने एक बेहतरीन गीत हम हैं चांद और तारे.... सुनाकर सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया । इसी क्रम में अमित टंडन के जोश ए जवानी हाय हाय.... सुनकर सभी को झूमने लगे। मुकेश परिहार ने एक संजीदा गीत तारों से मिलकर अपने सूरज.... सुनाया । रजनीश रोहिल्ला ने सजन रे झूठ मत बोलो.... सुनाकर सभी का दिल जीत लिया । ए.बी.एल. माथुर ने संगम फिल्म का रोमांटिक गीत ओ मेहबूबा तेरे दिल के पास.... सुनाकर सभी की पुरानी यादों को ताजा कर दिया । अकलेश जैन ने एक लोकप्रिय गीत जाने कहां गए वो दिन..... गीत गाकर माहौल को गमगीन बना दिया । अब्दुल सलाम कुरेशी ने मेरी तमन्नाओं की तकदीर..... सुनाया । राकेश परिहार के एक सदाबहार गीत आ लौट के आजा मेरे मीत..... सुनकर सभी श्रोता तालियां बजाने को मजबूर हो गए ।

अजयमेरु प्रेस क्लब : मशहूर गायक मुकेश की 101वीं जयंती मनाई

आभा शुक्ला और शरद कुमार शर्मा ने एक ही गीत चंदन सा बदन चंचल चितवन...... गाया सुनकर सभी ने दाद दी । किशन गोपाल पाराशर ने भी एक रोमांटिक गीत ज़िक्र होता है जब कयामत का..... पेश किया । विजय कुमार हंसराजानी ने कभी कभी फिल्म का टाइटल सॉन्ग गाया । अनिल गुप्ता ने कई सदियों से प्रस्तुत किया । इसमें 71 वर्षीय डीके शर्मा ने अपने जीवन में पहली बार सार्वजनिक मंच पर आकर एक गीत सुनाया जिसके बोले थे........ मैं तो एक ख्वाव हूं इस ख्वाव से। जीवन की पहली प्रस्तुति दे कर इन्होंने श्रोताओं की जबरदस्त दाद बटोरी । कार्यक्रम के बीच में महान गायक स्वर्गीय मुकेश चन्द्र माथुर के जीवन से जुड़ी डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई ।

इससे पहले सभी वरिष्ठ सदस्यों ने स्वर्गीय मुकेश के चित्र पर माल्यार्पण किया । अन्य सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की । कार्यक्रम का संचालन प्रताप सिंह सनकत और अमित टंडन ने किया । दोनों ने मुकेश के जीवन से जुड़े अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक रजनीश रोहिल्ला ने सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार की। अंत में राजेन्द्र गुंजल ने आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ