Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभु परमात्मा का नाम स्मरण करने से हमारा मन एकाग्र होता है - स्वामी साधराम साहिब

प्रभु परमात्मा का नाम स्मरण करने से हमारा मन एकाग्र होता है - स्वामी साधराम साहिब

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
संत कंवर राम स्कूल आशा गंज अजमेर में नागपुर महाराष्ट्र से पधारे परम श्रद्धेय स्वामी साधराम साहेब ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि हमें प्रभु परमात्मा का नाम स्मरण करना चाहिए नियमित नाम स्मरण करने से हमारा मन एकाग्र होता है हमें अच्छे संस्करण करने से मन के अंदर शुद्ध भाव चलते हैं और हम अच्छे विचारों से सभी के दिलों को जीत कर इस भवसागर से पार हो जाते हैं कार्यक्रम में संतो ने सारी संगत को नाम सिमरन व सच्चो सतराम की धुनी लगवाई, संत कंवर राम के गुरु सच्चों सतराम की आरती भी की गई ।

प्रवक्ता प्रकाश जेठरा ने बताया कि संतो के विद्यालय प्रांगण में पधारने पर फूल मालाओं तथा पुष्प वर्षा ढोल शहनाई से स्वागत करते हुए मंचासीन करवाया गया इस अवसर पर हुजूरी साई साधराम के सुपुत्र शहजादा रोहित लाल  साहिब,स्वामी ईसरदास जी, स्वामी आत्मदास जी , स्वामी अर्जुनराम ज़ी,भाई फतन दास जी आदि संतो ने उनसे भेंट कर स्वागत किया गया। संतो का स्वागत करने में संतकंवर राम मंडल के अध्यक्ष नरेन शाहणी भगत, विजय साहनी, सावर लाल बुलचंदानी, दिलीप बुलचंदानी, जयकिशन लख्यानी, महेंद्र कुमार तीर्थानी, कंवलप्रकाश किशनानी,  प्रकाश जेठरा, पुरुषोत्तम आसवानी, जयप्रकाश मंघाणी हरिकिशन टेकचंदानी, के जे ज्ञानी, अजीत पमनानी, कमलेश शर्मा, मोहन चेलानी सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवम् श्रद्धालु उपस्थित थे ।

मशहूर कलाकार सुनील चावला द्वारा शानदार भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा स्थानीय कलाकार अशोक सोनी ने संत कंवर राम के भजन प्रस्तुत किए भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को आनंद करवाया ।

संत कंवर राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से स्वागत गीत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में कंवरराम मंडल के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत ने स्वागत व सचिव सांवरलाल बुलचंदानी ने सभी का आभार प्रकट किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ