Ticker

6/recent/ticker-posts

एकाग्रता से सफलता अर्जित कर देश का नाम करे रोशन - कर्नल सिंह

एकाग्रता से सफलता अर्जित कर देश का नाम करे रोशन - कर्नल सिंह

जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्राचार्य कर्नल अमरदीप सिंह ने रविवार को यहां कहा है कि अन्तराष्ट्रीय खेल जगत में राइफल शूटिंग की उपब्धियों ने इस खेल को जन-जन में लोकप्रिय बना दिया है। एक समय यह खेल राजा महाराजाओं के लिए मनोरंजन का साधन था।

लोहागल रोड़ स्थित करणी स्पोटर्स शूटिंग अकादमी में आयोजित 8वी जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल अमरदीप सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने आये युवा शूटर्स का आह्वान किया कि एकाग्रता को अपना मूलमंत्र बनाकर सफलता अर्जित करते हुए देश का नाम रोशन करे। उन्होनें कहा कि शीघ्र ही राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में अतिआधुलिनक शूटिंग रेन्ज प्रारंभ की जायेगी जिससे विद्यार्थियों को अपना खेल कौशल दिखाने के अवसर मिलेगें।

राजस्थान राइफल शूटिंग ऐसोसिऐशन के सचिव शंशाक कौरानी ने कहा कि सभी प्रतियोगी एकाग्रता से भाग लेते हुए सफलता अर्जित करे उन्होनें कहा कि अजमेर में पहली बार इलेक्ट्रनिक टारगेट का प्रयोग शुरू किया गया है जिससे शूटर्स को काफी आसानी होगी।

समारोह के विशिष्ठ अतिथि कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ खेल में भी रूचि रखनी चाहिए क्योंकि अब शौक नहीं कैरियर के लिए भी आवश्यक हो चुका है।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ के अनुसार तीन दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 250 छात्र-छात्राऐं भाग ले रहे है, प्रतियोगिता में चयनित शूटर्स जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में अजमेर जिले का प्रतिनित्व करेगें।

इस अवसर पर राज्य परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह राठौड़, विनीत लोहिया, अब्दुल वाहिद खान, हरीश शर्मा, दिनेश कुमार अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में अन्तराष्ट्रीय शूटर्स श्रीधर, प्रशिक्षक राकेश कुमार का सम्मान किया गया। समारोह के अंत में निर्मल सिंह राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ