Ticker

6/recent/ticker-posts

झुझुंनू वाली राणी सती दादीजी का नौका विहार चूंदड़ी महोत्सव संपन्न

झुझुंनू वाली राणी सती दादीजी का नौका विहार चूंदड़ी महोत्सव संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
श्री दादी परिवार महिला मण्डल अजमेर द्वारा परम पूज्यनीय अग्रकुल शिरोमणि श्रीश्री 1008 श्री झुझुंनू वाली राणी सती दादीजी का नौका विहार एवं झूला उत्सव का कार्यक्रम वृन्दावन गॉर्डन रेस्टोरेन्ट वैशाली नगर अजमेर में धूमधाम से आयोजित किया गया। दादी भक्त लेखा गर्ग ने बताया कि  हरियाली अमावस के उपलक्ष में आया सावन बड़ा मनभावन, रिमझिम की पड़े फुहार, दादी कर रही नौका विहार, चले पुरवाई घटा नभ छाई, बागों में आई बहार सब सखियों ने मिल, दादी को चूंदड़ी ओढ़ाई, इस पावन बेला पर सब सखियां हर्षायी।

महोत्सव में सर्वप्रथम दादी जी को दादी परिवार की सभी महिलाओं द्वारा चूंदड़ी ओढ़ाकर दादीजी से अखण्ड सुहाग का आशीर्वाद प्राप्त किया उसके पश्चात दादीजी को नौका विहार पुष्पवर्षा के साथ करवाया गया। इस अवसर पर भजन गायक सुभाष भट्ट द्वारा दादीजी के सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी गई। शाम को दादीजी की महाआरती की गई तत्पश्चात् भोजन प्रसादी के साथ महोत्सव का आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ