मोहर्रम से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भावना गर्ग ने आगामी दिनों में आयोजित होने वालेमोहर्रमकी पूर्व तैयारियां को लेकर दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि दरगाह क्षेत्र में ताजीया की सवारी निकलने वाले पथ पर खड्डे तथा पैचेज को भरने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए गए। साथ ही मानसून को मद्देनजर रखते हुए नालियों के फेरो कवर लगाने तथा पानी के भराव वाले स्थानों पर व्यस्वस्थाएं सुदृढ़ रखने को कहा। दरगाह क्षेत्र में बिजली तथा केबल के झूलते तारों को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग तथा संबंधित केबल ऑपरेटर्स को निर्देश दिए गए। पानी,बिजली,सफाई,सड़क,सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जाए।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुछ दुकानों द्वारा रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए। दुकान से बाहर भट्टियां तथा अन्य सामग्री रखने वालों को समझाइश की जाएगी। समझाइश से नहीं मानने वालों का सामान जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ