Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मण्डल पर विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन


अजमेर मण्डल पर विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विश्व पर्यावरण दिवस को अजमेर मण्डल पर शानदार तरीके से मनाया गया । संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण अभियान के तहत इस वर्ष की थीम  "प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं" के अंतर्गत "प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान" विषय पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। 

“मिशन लाइफ" कार्यक्रम और पर्यावरण दिवस के अंतर्गत सोमवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन अजमेर मंडल पर किया गया। इसके अंतर्गत अधिकारी क्लब, कचहरी रोड अजमेर में योग प्रशिक्षक ओ पी कुल्मी द्वारा ध्यान व योग का  प्रशिक्षण, स्वयंसेवी संस्था ईशा फाउंडेशन के माध्यम से "सेव सॉइल" पर वेबीनार आयोजित किया गया। मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ अन्य अधिकारियों द्वारा ऑफिसर्स क्लब अजमेर में पौधारोपण किया गया साथ ही 100 से अधिक पौधे वितरित किए गए| इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर श्री मनमोहन मीणा, मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री शैलेश चौधरी सहित मण्डल की कल्याण तथा ई एन एच एम शाखा सहित अन्य रेल कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे | 

इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता संबंधित रैली का भी आयोजन किया गया ।  जागरूकता रैली व श्रमदान (प्लास्टिक संग्रह) कार्यक्रम मण्डल के अजमेर,  उदयपुर,  आबू रोड,  मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना,  भीलवाड़ा और अन्य स्टेशनों पर आयोजित किया गया जिसमें कर्मचारियो, अधिकारियों, स्काउट/एनसीसी और एनजीओ शामिल थे । इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया |  स्वच्छता जागरूकता हेतु ऑडियो/वीडियो क्लिप सार्वजनिक उद्घोषणा  सिस्टम व वीडियो स्क्रीन पर चलाए गए। विभिन स्टेशनों, डीजल शेड आबूरोड, जोनल प्रशिक्षण केंद्र, अस्पतालों, कॉलोनियों, टीआरडी डिपो, कोचिंग डिपो, रनिंग रूम आदि में वृक्षारोपण किया गया। विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पर्यावरण जागरूकता के पोस्टर लगाए गए । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ