Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व पर्यावरण दिवस : साईकिल रैली और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

विश्व पर्यावरण दिवस : साईकिल रैली  और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

प्रकृति को बचाने में पर्यावरण सरंक्षण जरूरी
विश्व पर्यावरण दिवस : साईकिल रैली  और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  जन जन  में स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक जयपुर रूपेंद्र सिंह ने कहा कि हर नागरिक का दायित्व हैं कि वे स्वच्छता, पर्यावरण, प्रकृति की रक्षा के लिए कार्य करे ।  दैनिक जीवन शैली में वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, रसायनिक प्रदूषण आदि से बचाकर को पर्यावरण को प्रकृति के अनुकूल बनाने में सहयोग करे । 

इस अवसर पर मैराथन, साइकिल रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, वृक्षारोपण जैसे विभिन्न  कार्यक्रम आयोजित किए गए।  आनासागर चौपाटी से साइकिल रैली प्रारंभ हुई जो सेवन वंडर के पीछे पाथवे  पर समाप्त हुई । बच्चे, युवा, सिनियर सिटीजन, महिलाएं सभी ने अपनी अपनी साइकिल चला कर रेली को सफल बनाया । दूसरी गतिविधि के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे माय क्लीन स्कूल, टर्निंग प्वाइंट स्कूल,दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,ब्लूसम स्कूल,सेंट जोजफ स्कूल, न्यू पैटर्न स्कूल , आर्यन स्कूल  के अतिरिक्त अन्य विधालय के बच्चो ने भाग लिया । पर्यावरण के प्रति अपने विचारो को कागज पर उकेरा ।   पोस्टर प्रतियोगिता 3 समूह में आयोजित की गई, जिसमे विभिन्न आयु वर्ग के बच्चो ने भाग लिया । सभी प्रतिभागियों को पोस्टर बनाने की सामग्री माय क्लीन स्कूल संस्थान द्वारा दी  गई । इसके साथ ही तीसरी गतिविधि में वृक्षारोपण किया गया ।  सेवन वंडर्स के पीछे पाथवे के  आस पास के एरिया में वृक्षारोपण किया गया, जिसमे 7- 8 फुट के विभिन्न किस्मों के छायादार पौधे रोपे गए । सभी को वृक्ष भी संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए गए । सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले  प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा सहभागिता का  प्रमाण पत्र  दिया गया । प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी में  आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया गया । इस दिवस का आयोजन  करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर, वन विभाग, लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज, रोटरी क्लब अजमेर, लायंस क्लब शौर्य, लोक कला संस्थान, ग्रीन आर्मी, इनरव्हील क्लब, केंद्रीय संचार  ब्यूरो, अजमेर साइक्लिंग कम्युनिटी, मॉर्निंग मस्केटीयस क्लब, न्यू हनुमान टेंट हाउस, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण प्रगतिशील संस्था, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण प्रगतिशील नवयुवक मंडल, मदर अर्थ फाउंडेशन पशुपालन विभाग,  द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया अजमेर सहित विभिन्न संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस विश्व पर्यावरण दिवस पर भी बच्चो ने उत्साह व उमंग के साथ चित्रकला एवं साइकिलिंग में  भाग लिया । मंच संचालन अमरसिंह राठौड़ ने किया । 

इस अवसर पर कुलदीप सिंह, सिद्ध भटनागर, लायन आभा गांधी, प्रो राजेश कुमार, ललित नागरानी, महेश चौहान, लायन राजेंद्र गांधी, लायन नयना सिंह, लायन अंशु बंसल, लायन अमिता शर्मा,  पुष्पा क्षेत्रपाल, निक्की जैन, पुरषोत्तम तेजवानी, जगदीश विजय सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ