Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धुपति महाराजा दाहिरसेन बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित

सिन्धुपति महाराजा दाहिरसेन बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
पूज्य सिंधी पंचायत शक्तिनगर एवं भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में चल रहा सिंधी बालसंस्कार शिविर में 16 जून को सिन्धुपति महाराजा दाहिरसेन के 1311वें बलिदान दिवस श्रद्धांसुमन अर्पित करते हुए, महाराजा दाहिरसेन के विरासत में राज चित्र पर रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन साईं झूलेलाल मंदिर, शक्तिनगर में किया गया।  क्रार्यक्रम में उपस्थित लख्मीचंद किशनानी, गोपीभाई जनवाणी, कैलाश थावानी, हरीश ख्यानी सहित महिलाओं और बच्चों ने पुष्प अर्पित किए। तीरथ डोडवानी ने बताया कि शिविर में सिन्धी भाषा के लिए शिक्षिका पुष्पा नथानी,तनु अठवानी मेहंदी कला ब्यूटीशन के लिए जागृति आसानानी तथा योगा क्लास के लिए लूनाराम अपनी सेवाएं निशुल्क प्रदान कर रहे हैं।

भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के प्रदेश मंत्री डॉ प्रदीप गेहाणी ने बताया कि शिविर में 16 जून, शुक्रवार को वह महाराजा दाहिरसेन के 1311वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ सिन्धू चिन्ह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जल और ज्योति के हम उपासक हैं,हमे अपनी संस्कृति और सभ्यता पर गर्व करना चाहिए ।

शिविर प्रभारी दीपक जनवानी व श्रीराम चतुराणी ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन शिविर में अल्पाहार की व्यवस्था की गई है तथा समापन पर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे ,शिविर में सिंधी नवयुवक मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्य सहयोग दे रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ