Ticker

6/recent/ticker-posts

तम्बाकु मुक्त राजस्थान अभियान : जागरूकता अभियान में होगी प्रतियोगिताएं आयोजित

तम्बाकु मुक्त राजस्थान अभियान : जागरूकता अभियान में होगी प्रतियोगिताएं आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान की  60 दिवसीय कार्ययोजना मेें टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के अंतर्गत सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के प्रावधानों की प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निदेशालय स्तर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज पिंगोलिया ने बताया कि ऑनलाइन तंबाकू मुक्त वीडियो संदेश, ऑनलाइन तंबाकू मुक्ति युवा पेंटिंग और स्लोगन, ऑनलाइन तंबाकू मुक्त युवा सेल्फी प्रतियोगिता, तंबाकू मुक्ति जागरूकता वीडियो एवं संदेश प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। कार्य योजना के अंतर्गत राज्य तम्बाकु नियंत्रण बोर्ड द्वारा एनएआरसी  संप्रीति  संस्थान तथा फिल्म संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सोशल मीडिया आधारित डिजिटल जागरूकता अभियान में वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पहली बार ऑनलाइन तंबाकू मुक्त युवा सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।  इस प्रतियोगिता के अंतर्गत तंबाकू प्रचार सामग्री अथवा रचनात्मक तरीके से तंबाकू से दूर रहने की संदेश के साथ खींची गई अपनी सेल्फी फोटो को अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होगा। दूसरी प्रतियोगिता तंबाकू मुक्त यूथ पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता है। इसके अंतर्गत तंबाकू फ्री यूथ में तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव, नशा मुक्त राजस्थान के मनोरम दृश्यों के साथ तंबाकू मुक्त राजस्थान विषयों पर पेंटिंग अथवा स्लोगन लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है। तीसरी प्रतियोगिता ऑनलाइन तंबाकू मुक्त युवा वीडियो संदेश प्रतियोगिता है। इसके तहत तंबाकू फ्री-तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव अथवा नशा छोड़ने नशा मुक्ति के संदेश वाला 30 सेकंड से 2 मिनट तक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब अथवा इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने होंगे। साथ ही प्रतिभागी को विभिन्न प्रतियोगिता से संबंधित टोबेको फ्री पेंटिंग स्लोगन कंटेंट सेल्फी का प्रयोग अनिवार्य रूप से करते हुए संबंधित गूगल फॉर्म भरना होगा। इसमें पोस्ट पर लिंक देना होगा। विस्तृत नियमावली प्रतियोगिता से जुड़े अन्य अपडेट के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अजमेर की सोशल मीडिया फेसबुक पेज फेसबुक अजमेर को फॉलो करके देखें या कार्यालय से जानकार प्राप्त  करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ