Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंध और हिन्द की सभ्यता का तीन दिवसीय खेलों से होगा युवा पीढ़ी का परिचय

सिंध और हिन्द की सभ्यता का तीन दिवसीय खेलों से होगा युवा पीढ़ी का परिचय

पुराने खेलों से नई पीढी को जानकारी देगी समारोह समिति

10 जून से 16 जून तक होगें महाराजा दाहरसेन बलिदान दिवस पर कार्यक्रम

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिंधुपति महाराजा दाहरसेन के 1311वें बलिदान दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे समारोह के अन्तर्गत इस बार तीन दिवसीय खेल आयोजन ‘‘खेलो-खेलो सिंध-हिन्द के खेल खेलो’’ प्रमुख आकर्षण होगा। इन पारम्परिक खेलों का आयोजन 10 से 12 जून तक महाराजा दाहरसेन स्मारक, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार प्रांगण में होगा। 13 जून को रंग भरो प्रतियोगिता दो वर्गों में, 14 जून को सिन्धु शोधपीठ म.द.स. विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय में संगोष्ठी एवं 15 जून को  पूर्व संध्या पर दीपदान व हिंगलाज माता पूजन के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। सभी खेलों के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को 16 जून को स्मारक पर आयोजित समारोह के मुख्य कार्यक्रम सांय 6 बजे से पुरस्कृत किया जायेगा। स्वामी काम्पलेक्स के बैक्विट हाॅल में आयोजित बैठक में प्रतियोगिताओं व  कार्यक्रमों को चर्चा कर अंतिम रूप दिया गया।

समारोह समिति के प्रमुख राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रन्नोति प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य सभा सांसद ओंकार सिंह लखावत के अनुसार सिंध और हिंद की संस्कृति से जुडे़ खेलों को आज की युवा पीढ़ी से रूबरू कराने हेतु यह आयोजन प्रमुखता के साथ रखा गया है।

खेल संयोजक विनित लोहिया के अनुसार तीन दिवसीय खेल समारोह के प्रथम दिन 10 जून को नोरी छिकण (रस्सा कस्सी), गोलियून रांद (कंचा खेलना), लाटू डोर (लट्टू खेलना), मंडक मंडी (लंगडी टांग), नोरी टिपण (रस्सी कूदना), चंगापौ (अष्ठा चंग) एवं शंतरज खेलों की प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। दूसरे दिना 11 जून को फिर फिर सौंटो (रूमाल झपटना), सतोलिया, ईटी डक्कर (गुल्ली डंडा), खो-खो, लूडो, कुर्सी मटणु (म्युजिकल चेयर) एवं नाग डाकण (सांप सीढ़ी) खेल स्र्पधाऐं आयोजित होगीं। खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन 12 जून को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी। सभी खेलो का आयोजन स्मारक पर सायं 5 बजे से होगा। सभी खेलो में बालक/बालिका, पुरूष/महिला एवं वरिष्ठजन के मुकाबले होगें। बालक एवं बालिका वर्ग के लिये दसवीं कक्षा तक के छात्र छात्राऐं भाग ले सकेगी। सभी खेलो में प्रवेश निःशुल्क होगा। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया।

समारोह के सभी कार्यक्रमों में नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण, पयर्टन विभाग, भारतीय सिंधु सभा महिला ईकाई, सिंधी लेडिज क्लब, सिंधी युवा संगठन, सिंधु शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, भारतीय इतिहास संकल्न, सिंधुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति का सहयोग रहेगा।

मुख्य समारोह 16 जून को स्मारक पर आयोजन-

समापन व पुरस्कार वितरण सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 16 जून को सांय 6 बजे दाहरसेन स्मारक पर किया जायेगा। हिंगलाज  कार्यक्रम में गीत, संगीत, नृत्य एवं अन्य प्रतिभाऐं अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।

बैठक में कवंल प्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, पूर्व उप महापौर सम्पत सांखला, मोहन तुलस्यिाणी, भगवान कलवाणी, तुलसी सोनी, पुरूषोतम तेजवाणी, प्रकाश जेठरा, शैलेन्द्र सिंह परमार, दिशा किशनानपी, मनीष गुवालाणी, राम धनवाणी, रमेश एच.लालवाणी, दुर्गाप्रसाद शर्मा, प्रो. मधुर मोहन रंगा, अरविंद पारीक, कमलेश शर्मा, दिलीप भूराणी, हरकिशन टेकचंदाणी, जयकिशन लख्याणी, नरेन्द्र बसराणी, मोहन कोटवाणी, भैरू गुर्जर, राजा सोनी, राजेश टेकचंदाणी, आनंद पारवाणी, राजू भगताणी, निर्मला लख्याणी, आभा भारद्वाज, सागर झामनाणी, नरेन्द्र सोनी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ