Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंध-हिंद के पारम्परिक खेलों का युवा पीढ़ी ने जमकर उठाया आनंद

सिंघ-हिंद के पारम्परिक खेलों का युवा पीढ़ी ने जमकर उठाया आनंद

खेल सिखाते है जीवन में जीतना - पूर्व सांसद लखावत

सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1311वें बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रन्नोति प्राधिकरण ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि खेल जीवन में जीतना सीखाते है। खेलों के मैदान में आपसी भाईचारा एवं सहयोग की भावना जाग्रत होती है।

सिंधुपति महाराजा दाहरसेन समारोह में खेलकूद स्पर्धाओं का आगाज़

सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1311वें बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रन्नोति प्राधिकरण ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि खेल जीवन में जीतना सीखाते है। खेलों के मैदान में आपसी भाईचारा एवं सहयोग की भावना जाग्रत होती है।

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1311वें बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रन्नोति प्राधिकरण ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि खेल जीवन में जीतना सीखाते है। खेलों के मैदान में आपसी भाईचारा एवं सहयोग की भावना जाग्रत होती है।

हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित दाहरसेन स्मारक पर तीन दिवसीय ‘‘खेलो-खेलो सिन्ध हिन्द के खेल खेलो’’ खेलकूद स्पर्धाओं का आगाज हुआ। इसके अन्तर्गत 15 खेलकूद स्पर्द्धाओं में युवा पीढ़ी के साथ-साथ पुरुष-महिला एंव वरिष्ठ नागरिक वर्ग मे शहरवासियों ने जमकर आनंद उठाया। पहले दिन सात खेलों की प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई।

कार्यक्रम में सांसद ओंकार सिंह लखावत के विशेष निमंत्रण पर गुजारत से समर्थदान तापरिया व प्रोफेसर का एक दल जिसमें डॉ. तीर्थकर लोटडिया (गुजरात राजकोट), डॉ. किशोर दान (मोरबी), देवेन्द्र गडवी व डॉ. के.वी. पण्डीया (राजकोट), डॉ. नवकरण आडिया (कुतियाना), डॉ. प्रवीण सान्जवा (द्वारका) कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे।  

कार्यक्रम के प्रारंभ में हिंगलाज माता व महाराजा दाहरसेन की प्रतिमाओं को माल्यार्पण कर दीपप्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपसभापति सपंत साखंला, कंवल प्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, रमेश मेंघानी, पुरषोत्तम तेजवानी, दिलीप भूरानी, महेश मूलचंदानी, विनीत कुमार लोहिया, राजा सोनी, आनंद पारवानी, राजू भगतानी, मोहन मोटवानी, अमर सिंह, राजेश टेकचंदानी, महेश टेकचंदानी, कमलेश शर्मा, कुसुम आर्य, पूनम जैनानी, भारती बेलानी, दिशा किशनानी, निशा जसवानी सहित सिंधी लेडिज क्लब की महिलाऐं व शहर के प्रबुध एंव गणमान्य लोग उपस्थित थे।

संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी के अनुसार ‘‘खेलो-खेलो सिन्ध हिन्द के खेल खेलो’’ के अन्तर्गत खेलो में शहरवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर नोडी टिपण (रस्सी कूदना) में प्रथम साक्षी पमनानी, द्वितीय विमला, तृतीय लोचन भागचंदानी, चंगापौ/अष्टा चंग खेल के प्रथम दल में पूनम नानकानी व मोनू त्रिपाठी तथा द्वितीय दल में हेमा भूरानी व आशा टेकचंदानी, लाटू डोर (लटू खेलना) में प्रथम अमर सिंह, द्वितीय महेश लोंगानी, तृतीय राजेश टेंकचंदानी, चतुर्थ मोहन मोटवानी, रस्सी कूदने में जुनियर वर्ग में दीपेश कुमार सबनानी प्रथम, सागर सबनानी द्वितीय, विशेष दाधीच तृतीय व सीनियर वर्ग में साक्षी पपनानी प्रथम, नीलिमा दाधिच द्वितीय व ऋतु मोतीरमानी तृतीय व शंतरज में विजेता विशेष दाधिच व उपविजेता सागर सबनानी रहे। सभी विजेताओं व उपविजेताओं को 16 जून को स्मारक पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।

कार्यक्रम में नगर निगम, अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण, पयर्टन विभाग, भारतीय सिंधु सभा, सिंधु शोधपीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, सिंधुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ