Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : दाहरसेन स्मारक पर गूंजा सतोलिया व गुल्ली डंडा का शोर

अजमेर : दाहरसेन स्मारक पर गूंजा सतोलिया व गुल्ली डंडा का शोर

पारंपरिक खेलों का शहर वासियों ने उठाया लुफ्त

अजमेर : दाहरसेन स्मारक पर गूंजा सतोलिया व गुल्ली डंडा का शोर

खेलो खेलो सिंध हिंद के खेल खेलो कार्यक्रम का दूसरा दिन रहा रोमांचक

8 साल से 80 साल ने खेले खेल-नई पीढी हुई पारंपरिक खेलो से रूबरू

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। महाराजा दाहरसेन के 1311वें बलिदान दिवस पर आयोजित खेलो खेलो सिंध हिंद के खेल खेलो के अंतर्गत तीन दिवसीय खेलकूद स्पर्धाओं के दूसरे दिन रविवार को भी पारंपरिक खेलों की धूम मची  रही। हरीभाऊ उपाध्याय नगर स्थित महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित खेलकूद स्पर्धाओं में सतोलिया, गुल्ली डंडा और रूमाल झपटना सहित अन्य खेलों में शहर वासियों ने जमकर आनंद उठाया।

खेल संयोजक विनीत लोहिया के अनुसार रविवार को फिर फिर सोटो (रुमाल से झपटना), सतोलिया, इटी ड्कर गुल्ली डंडा,खो खो ,लूडो, कुर्सी मटण म्यूजिकल चेयर एवं नांग ड्ाकण सांप सीढी के मुकाबले आयोजित किए गए इन सभी में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ साथ युवा पीढ़ी महिलाओं पुरुषों एवं बुजुर्गों ने जमकर हाथ दिखाएं। नानी ने अपने दोहते को व दादा ने अपने पोते को पारंपरिक खेलों की जानकारी देते हुये खेलो का खूब लुत्फ उठाया।

खिलाड़ियों में बाहर से आये सभी ने 30 हजार वर्ग मीटर परिक्षेत्र में फैले स्मारक का अवलोकन किया एवं स्मारक पर बनी सिन्ध के गौरवमयी इतिहास की प्रदर्शनी को नजदीक से अध्ययन कर ज्ञान प्राप्त किया। हिंगलाज माता के साथ महापुरूषों की मूर्तियों पर अपनी ओर से श्रृद्धासुमन अर्पण कर पूजा अर्चना की।

इन सभी प्रतिस्पर्धाओं को आयोजित करने में कवंलप्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, नगर सुधार न्यास व पूर्व अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, पुरूषोतम तेजवानी, विनीत लोहिया, शशि प्रकाश इंदौरिया ,दुर्गा प्रसाद शर्मा, चन्द्रभान प्रजापति, अजय चिमनाणी, राजेश टेकचंदानी, आभा भारद्वाज, मोहन तुलस्यिानी, मनीष गुणवानी, एम.टी. वाधवानी, श्वेता शर्मा, राजा सोनी, सतीश चौहान, श्रीमती दिशा प्रकाश किशनानी, कुसुम आर्य, नरेन्द्र बसराणी, कमलेश शर्मा, जयकिशन लख्याणी,राम धनवाणी, रमेश मेंघाणी,  एवं उनकी महिला टीम का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में नगर निगम, अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण, पयर्टन विभाग, भारतीय सिंधु सभा, सिन्धी युवा संगठन, सिन्धी लेडीज क्लब, सिंधु शोधपीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, सिंधुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति का सहयोग रहा।

आगामी कार्यक्रम  

कल 12 जून सोमवार को सायं 5 बजे से फिर कबड्डी के मुकाबले होगें व 13 जून शाम 5 बजे रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें दो वर्ग कनिष्ठ कक्षा आठवीं तक  व वरिष्ठ वर्ग कक्षा 12वीं तक रहेगा। 14 जून सांय 5 बजे से अखण्ड भारत के प्रहरी महाराजा दाहरसेन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी दाहरसेन स्मारक पर रखा गया है। 15 जून को सांय 6 बजे दीपदान व 16 जून को सांय 6 बजे देशभक्ति व सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ