Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धु भवन में प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान

सिन्धु भवन में प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान

आज की प्रतिभाएं, देश का भविष्य - आहूजा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूज्य सिन्धी संस्था, पंचशील नगर, अजमेर के तत्वाधान में ‘‘सिंधु भवन’’ में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

चन्द्र दर्शन दूज की संध्या पर देश - विदेश के प्रख्यात घनश्याम भगत एंड पार्टी द्वारा बहिराना साहिब, भगवान झूलेलाल के पंजड़े, पल्लव, अरदाज और आरती  का भव्य आयोजन किया गया।

इस दौरान कक्षा 12 और दसवीं के मेधावी छात्र व छात्राओं तारा मंगवानी 98%, कृष भवरानी 97%, काव्य बालचंदानी 95%, दिशा चंचलानी 95%, उमांशी गेहानी 94%, ऋतिक आहूजा 92%, हितिक कोरानी 91%,  रितिका वाधवानी 88%, दिव्या दतवानी 85% सहित 28 बच्चों को स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत संस्था, पंचशील के अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा ने कहा कि आज के प्रतिभावान बच्चे देश का भविष्य है। ये अपनी प्रतिभा से देश और समाज का नाम रोशन करेंगे। 

इस अवसर पर उपाध्यक्ष मोहन चेलानी, महेन्द्र तीर्थानी, महासचिव मनोज मेंघानी, टेकचंद गोदवानी, किशन थदानी, नानक खानचंदानी, मनोज खेमानी, मुकेश आहूजा सहित अनेक गणमान्य नागरिक और महिला मण्डल उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ