Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन बलिदान दिवस : सात दिवसीय प्रतियोगिताऐं व कार्यक्रम 10 से

सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन बलिदान दिवस : सात दिवसीय प्रतियोगिताऐं व कार्यक्रम 10 से

खेलो-खेलो, सिन्ध-हिन्द के खेल खेलो
16 जून को स्मारक पर 1311वां बलिदान दिवस होगा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1311वें बलिदान दिवस पर 10 जून से सात दिवसीय प्रतियोगिताएं व देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। सर्वसम्मती से निर्णय रसोई बैक्विंट हाॅल, स्वामी काॅम्पलेक्स में आयोजित बैठक में लिया गया।

सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन का बलिदान आज 1311 वें वर्ष पूर्व 16 जून 712 में हुआ था। प्रतिवर्ष समारोह समिति विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती है। इस वर्ष सिन्ध व हिन्द के पुराने खेलों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिये समारोह समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि खेलो खेलो- सिन्ध-हिन्द के खेल खेलो‘ जिसमें 14 प्रमुख खेलों में सिन्धी व हिन्दी भाषा में नोडी छिकण (रस्सा कस्सी), फिर फिर सोटो (रूमाल झपटना), गोलियून रांद (कंचा खेलना), सतोलिया, लाटू डोर (लट्टू खेलना), ईटी डक्कर (गुली डंडा), मंडक मंडी (लंगड़ी टांग), खो-खो, नोड़ी टिपण (रस्सी कूदना), लूडो चंगापौ/अष्टाचंग, कुर्सी मटणु (म्यूजिकल चेयर), शतरंज, नांग डाकण (सांप सीढ़ी) जैस विभिन्न प्रतियोगिताएं 10 व 11 जून को स्मारक पर सांय 5 बजे आयोजित किये जायेगें।

12 जून को कब्बडी प्रतियोगिता युवाओं के लिये आयोजित की जायेगी। 13 जून को रंग भरो प्रतियोगिता, 14 जून को संगोष्ठी, 15 जून पूर्व संध्या पर स्मारक पर हिंगलाज माता पूजन व दीपदान का कार्यक्रम होगा। मुख्य समारोह, देश भक्ति आधारित व सम्मान समारोह 16 जून सांय 5 बजे से स्मारक पर ही आयोजित किया जायेगा। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में सभी वर्गों को भाग लेने का मौका मिलेगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आवेदन पत्र गणगौर फूड्स पिज्जा पाॅइन्ट, स्वामी काॅम्पलेक्स के पास, अजमेर, तनुजा कशीदा, झूलेलाल मन्दिर के सामने, वैशाली नगर, प्रकाश फोटो स्टेट, स्टेशन रोड, आहूजा प्रोपर्टी डीलर, पंचशील नगर, लक्षपद फैशन, अजयनगर, टी.एम. प्लास्टिक, आहता मौहल्ला, मैजेस्टिक के पीछे पर उपलब्ध रहेगें। आवेदन प्रस्तुत करने की दिनांक 8 जून रहेगी। अधिक जानकारी के लिये इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है 9549860966, 9460177707, 9414705705, 9413135031, 9414275114, 9829070059, 9414705705 ।

समारोह नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा महिला इकाई, सिंधी लेडिज क्लब, सिंधी युवा संगठन, शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, इतिहास संकलन समिति के सहयोग से आयोजित किया जायेगा।

बैठक में पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत, कवंलप्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, पूर्व उप महापौर सम्पत सांखला, पूर्व विधायक हरीश झामनाणी, मोहन तुलस्यिाणी, तुलसी सोनी, गिरधारीलाल ज्ञानाणी, विनीत लोहिया, शशिप्रकाश इंदोरिया, गिरधर तेजवाणी, शैलेन्द्र सिंह परमार, शुभमनाथ योगी, हेमा भूराणी, मनीष गुवालाणी, महेश टेकचंदाणी, जितेन्द्र जोशी, रामस्वरूप कुडी, राम धनवाणी, रमेश मेंघाणी, महेश शर्मा, रमेश एच.लालवाणी, के.जे.ज्ञानी, कमलेश शर्मा, शिवप्रसाद गौतम,  रौनक सोगाणी, दिलीप भूराणी, ईसर भम्भाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, भगवान साधवाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ