अजमेर (अजमेर मुस्कान) । प्रसिद्ध रंगकर्मी गायक लेखक होतचंद मोरयानी द्वारा लिखित सिंधी पारिवारिक नाट्य का वीडियो मंचन रविवार 25 जून को वैशाली नगर में किया जाएगा ।
संयोजक प्रकाश जेठरा ने बताया कि होतचंद मोरयानी द्वारा लिखित लाडली धीयरू एक सिंधी पारिवारिक ड्रामा नाटक है जिससे स्थानीय कलाकारों ने अपने अच्छे अभिनय से संवारा है। निर्देशन भी होतचंद मोरयानी करेंगे पूर्व में भी कन्यादान नाम से पारिवारिक वीडियो नाटक ड्रामा बना चुके हैं जिसे काफी सराहा गया था। प्रकाश जेठरा ने बताया कि भाषा के विकास व रंगमंच के कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए मोरयानी जी हमेशा इस क्षेत्र में कार्य करते रहते हैं।
0 टिप्पणियाँ