Ticker

6/recent/ticker-posts

अमरापुर सेवा घर में सिंधी बाल संस्कार शिविर प्रारंभ

अमरापुर सेवा घर में सिंधी बाल संस्कार शिविर प्रारंभ

नई पीढ़ी को मातृभाषा सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई जाएं  - कंवल प्रकाश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। ताराचंद हूँदनदास खानचंदानी सेवा संस्थान् (श्री अमरापुर सेवा घर) वृद्धाश्रम एवं प्रशिक्षण केन्द्र, भारतीय सिंधु सभा, अजयमेरू व सिंधी समाज महासमिति अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में श्री अमरापुर सेवा संस्था, प्रगति नगर, कोटड़ा, अजमेर में सिंधी बाल संस्कार शिविर का शुभारम्भ शनिवार को किया गया।

अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहां कि हमारे परिवारों में मातृ भाषा का उपयोग अधिक से अधिक हो व सरकारों को भी चहिए कि प्रारम्भिक शिक्षा में मातृभाषा का विषय प्रत्येक सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में प्रारम्भ हो। जिससे हर बच्चें का अपनी मातृभाषा का ज्ञान हो सके। केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की सरहाना की जाती है कि उन्होंने मातृभाषा को अनिवार्य रूप से पढ़ाए जाने की पेशकश की है व कई राज्यों ने इसकी पालना भी की है। राजस्थान में भी यह अनिवार्य हो, इससे भाषाओं को आने वाली पीढ़ी सजोकर रख सकें।

भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि देश भर में कई स्थानों पर बाल संस्कार शिविर लगाए जा रहे है, राजस्थान की सभा द्वारा तैयार की गई पुस्तक में संस्कार व संस्कृति का अपार जानकारिया उपलब्ध कराई गई है जिन्हें बच्चे शिविर के माध्यम से जानकारी प्राप्त करेंगे, यह पुस्तक आगे भी जीवन में कई जगह काम आने वाली हैं।  

सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के महामंत्री गिरधर तेजवाणी ने कहां कि बच्चों के सर्वांगिण विकास व बौद्धिक क्षमता को उज्जवलित करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है व बहुत ही मेहनत से साहित्य को एकत्रित कर जानकारियां उपलब्ध कराई गई है। निश्चित रूप से इस शिविर में आने से बच्चों को सिन्धी भाषा सिखने का जज्बा पैदा होगा।

सिन्धु सभा के नरेन्द्र बसराणी, महेश टेकचन्दाणी, कैलाश लख्याणी, मोहन कोटवाणी,  ने बच्चों को सिंध की कला, संस्कृति, सिंधी भाषा, सिंधी गीत-संगीत, छेज, भगत, योगा, सिंधी ज्ञानवर्धक चटाभेटी आदि के बारें जानकारियां दी जा रहीे है। पुरूषोत्तम तेजवाणी आगुतकों का धन्यवाद प्रेषित किया।

सचिव व संयोजक शंकर बदलानी ने बताया कि शिविर आज से प्रारम्भ होकर प्रतिदिन 24 जून तक प्रातः 10 बजे 12 बजे तक चलेगा व बच्चों को काॅपी, किताबें व अन्य सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ