Ticker

6/recent/ticker-posts

द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने अर्हता दिनांक एक अक्टूबर 2023 के सन्दर्भ में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया है। इसके अनुसार अर्हता दिनांक को पंजीकरण के लिए पात्र आवेदक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा आगामी 23 जून तक घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। इसके पश्चात 24 जून से 24 जुलाई तक मतदान केन्द्रों का सुव्यवस्थिकरण एवं पुनर्गठन, मतदाता सूचियों एवं ईपिक की विसंगतियों को दूर करने, मतदाता सूची में मतदाताओं की इमेज क्वालिटी में सुधार करने, भाग-अनुभाग की सीमाओं तथा स्थानों की पुनः रचना एवं मतदान केन्द्रों के लिए अनुमोदन करने तथा कन्ट्रोल टेबल को अपडेट करने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को एकीकृत फोटो युक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन होगा। इन पर दावे एवं आपत्तियां 31 अगस्त तक प्राप्त की जाएगी। विशेष अभियान 12 एवं 13 अगस्त तथा 26 एवं 27 अगस्त को होंगे। प्राप्त दावे एवं आपतियों का निस्तारण 22 सितम्बर तक किया जाएगा। हैल्थ पैरामीटरों की जांच एवं अन्तिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त कर डेटाबेस को अद्यतन करके पूरक प्रकाशन 29 सितम्बर तक किया जाएगा। इसके पश्चात मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम में विशेष रूप से 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किए जाऎगा। इसके लिए जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इससे 18-19 आयु वर्ग के नवयुवक विद्यार्थी पंजीकृत होंगे। अनुमानित जनसंख्या के अनुसार वर्तमान में 27107 सत्रह वर्ष से अधिक आयु के मतदाता हैं। वे एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे। साथ ही 18-19 आयु वर्ग के 54558 युवाओं का मतदाता सूची में शतप्रतिशत पंजीकरण किया जाना है। जिले में 18 वर्ष से अधिक की अनुमानित जनसंख्या 1980950 है। इसकी तुलना में 1943073 व्यक्ति मतदाता सूची में पंजीकृत है। पूर्व में 6886 व्यक्तियों द्वारा पंजीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया हुआ है। शेष 30991 व्यक्तियों का मतदाता सूची में पंजीयन किया जाना है। मतदाता सूची के पंजीकरण के लिए पात्र व्यक्ति घर बैठे वोटर हेल्पलाईन ऎप अथवा एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ