Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ : जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ : जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अतिरिक्त जिला कलक्टर देविका तोमर  की अध्यक्षता में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई।

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर देविका तोमर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के सफल क्रियान्वयन एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए यह जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति गठित की गई है। बैठक में समिति के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान किए गए व्यय एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र पर चर्चा की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के एक्सन प्लान के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में समस्त विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। चुप्पी तोड़ो-खुलकर बोलो अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त घटकों को सक्रियता के साथ कार्य करने का कहा गया।

उन्होंने बताया कि बैठक में आईएम शक्ति उडान योजना की क्रियान्विति के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए। उडान योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों को सेनेटरी नैपकीन वितरण के लिए उपलब्ध कराए जा रहे है। जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार निरीक्षण किए जाएं। एक्सन प्लान के समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार लगातार विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना को सफल बनाया जाएगा। इस क्षेत्र में नवाचार के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र जिला स्तर के अतिरिक्त 8 पुलिस सर्किल स्तर पर भी संचालित किए जाएंगे।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अभिषेक गुप्ता, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक भागचन्द मण्डरावलिया, समसा के विश्वम्भर दयाल बुनकर, सीडीपीओ विमलेश डेटाणी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ