अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित साईं दांदूराम साहिब दरबार में 21 जून बुधवार को आचार्य सतगुरू स्वामी टेऊँराम महाराज, अमरापुर धाम, प्रेमप्रकाश मंडल के महामंडलेश्वर स्वामी भगतप्रकाश का सत्संग जतोई दरबार में रखा गया है।
दरबार के मुख्य सेवादार भाई फतनदास ने बताया कि मंगलमूर्ति आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज के 137वें जन्मोत्सव के अवसर अमरापुर धाम के महामंडलेश्वर स्वामी भगतप्रकाश के अजमेर आगमन पर बुधवार को प्रातः 7:30 बजे से 10:00 बजे तक दरबार साहिब में स्वामी के दर्शन व सत्संग का प्रोग्राम रखा गया।
नानक गजवानी ने सभी धर्म प्रेमियों व प्रेम प्रकाशियो से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर साईं के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त करे।
0 टिप्पणियाँ