Ticker

6/recent/ticker-posts

साई टेऊँराम चालिया उत्सव : भजन व 56 भोग का आयोजन

साई टेऊँराम चालिया उत्सव : भजन व 56 भोग का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजयनगर स्थित मंगलमूर्ति आचार्य सतगुरु साईं टेऊँराम मन्दिर पर महिला मण्डली द्वारा साई की महिमा के भजन गाकर 56 भोग लगाया गया।


नानक गजवानी ने बताया कि साईं टेऊँराम के 137वें जन्मोत्सव, साई टेऊँराम चौथ व साई टेऊँराम चालिया की समाप्ति पर  महिला मण्डली की ज्योति  व कनिका द्वारा साई जी की प्रार्थना, चालीस,सोलह शिक्षाये, जन्मसाक्षी व साई की महिमा के भजन गाकर 56 भोग लगाया गया।व अंत मे महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मनोज झमनानी, रमेश लखानी, दिलीप लालवानी, चन्दर लखानी, नानक गजवानी, हेमा गागनानी, ज्योति मन्घनानी, कनिका, जानू गजवानी, जया, पलक, सिमरन, भारती, दीपा, लता, वेदिका, रिद्धि व अन्य सेवाधारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ