Ticker

6/recent/ticker-posts

रोटरी मेट्रो ने गरीब महिलाओं को दी सिलाई मशीन

रोटरी मेट्रो ने गरीब महिलाओं को दी सिलाई मशीन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो की ओर से गरीब व बेसहारा महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन वितरित की गई।

क्लब अध्यक्ष नरेश भाटिया ने कहा कि समाज के हर वर्ग की मदद के लिए रोटरी क्लब हमेशा तैयार है।  वर्ष 2022 -23 के अंतिम कार्यक्रम में जो महिलाएं गरीबी से उत्पन्न हालात से जूझ रही थी एवं ग्रामीण प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी थी ऐसी महिलाओं को चुनकर उन्हें स्वावलंबी बनाने के  लिए सिलाई मशीन भेंट की गई। जिससे वे अपने घर के आर्थिक हालात सुधार सकें।

विशिष्ट अतिथि रोटरी डिस्टिक 3053 की असिस्टेंट गवर्नर मीना भाटिया ने कहा कि रोटरी मेट्रो का मुख्य उद्देश्य उदास चेहरों पर मुस्कान  लाने के साथ समाज सेवा करना ही संतोष है। पूर्व सचिव स्वर्गीय नमिता जी को याद करते हुए बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान  हमारा प्रथम प्रोजेक्ट भी  सिलाई मशीन वितरित करके किया गया था।

कार्यक्रम के अंत में क्लब के सचिव  रोटेरियन एमटी वाधवानी ने क्लब अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट 3053 की असिस्टेंट गवर्नर को इस प्रोजेक्ट में आर्थिक सहयोग के लिए धन्यवाद  व्यक्त करते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट  स्वर्गीय रोटेरियन नमिता को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित है। उनकी सोच एवं योजनाएं हमेशा हमारे बीच जीवंत रहेंगी। 

इस अवसर पर रोटेरियन अविनाश  बूच,  रामेश्वर सिसोदिया, विमला  सिसोदिया, स्नेह लता महेश्वरी, एवं क्लब के अन्य सदस्य मौजूद  रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ