अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन संजय भंडारी ने लायंस क्लब अजमेर का अध्यक्षीय अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी को अवार्ड देकर सम्मानित किया ।
वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी क्लब अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया । क्लब सचिव लायन एन के माथुर ने बताया कि लायंस के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय कार्य करने, क्लब की सेवा गतिविधियों एवम् लायंस छवि निर्माण में योगदान देने के लिए क्लब अध्यक्ष द्वारा सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन लायन अशोक गोयल पंसारी ने किया । संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, केबिनेट मेंबर, विभिन्न क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, पदाधिकारी, सदस्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ