अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल द्वारा रेलकर्मियों में योग के प्रति जागरूकता लाने तथा योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिये कचहरी रोड स्थित अधिकारी क्लब में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए योग अभ्यास का आयोजन किया किया। मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व बलदेव राम सहित बड़ी संख्या में महिला तथा पुरुष रेल कर्मचारिओं व अधिकरिओं ने भाग लिया।
इस अवसर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर भी योग तथा प्राणायाम से संबंधित विभिन्न क्रियाओं, मुद्राओं, प्राणायाम व आसनों का प्रभावी अभ्यास किया गया तथा योग को दैनिक जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। स्टेशनों पर योग के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु योग से संबंधित ऑडिओ व वीडियो क्लिप का डिस्प्ले किया गया | कार्यक्रम के आयोजन मे ईशा फाउंडेशन का भी सहयोग रहा।
इसी प्रकार अजमेर कारखाना समूह द्वारा नवंम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस अम्बेडकर हॉल, केन्टिन लोको कारखाना में मनाया गया। मुख्य कारखाना प्रबन्धक अशोक कुमार अबरोल के मुख्य आतिथ्य में मनाये गये इस समारोह मे उपमुख्य कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिह चारण सहित अधिकारियों, मान्यता प्राप्त यूनियन व/एसोसिएशन के प्रतिनिधियों व कर्मचारियो ने भाग लिया । इस वर्ष योग दिवस -वसुधैव कुटुंबकम के थीम पर मनाया गया। मुख्य कारखाना प्रबन्धक द्वारा नियमित योग करने हेतु प्रतिज्ञा दिलाई गई। योग प्रशिक क्षक अर्जुन सिंह के निर्देशन में योगाभ्यास कराया गया ।
0 टिप्पणियाँ