अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायन क्लब अजमेर शौर्य की सत्र 2023-24 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा वैशालीनगर स्थित होटल क्रेजी टेल में अयोजित साधारण सभा में नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लायन अंशु बंसल , सदस्य लायन कला चौहान, लायन प्रमिला राठौर द्वारा की गई ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष लायन नयनसिंह, अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे, उपाध्यक्ष लायन सीमा शर्मा, उपाध्यक्ष लायन रीना श्रीवास्तव, सचिव लायन विनिता सिंह, सह सचिव लायन प्रतिभा बिस्वा, कोषाध्यक्ष लायन मंजूबाला गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष भावना अग्रवाल, डायरेक्टर लायन शैलेश बंसल चुने गए। नवनियुक्त क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे ने अपने स्वागत उद्बबोधन में कहा कि इस साल जोर शोर से सेवा कार्य कर क्लब को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे । सामाजिक सरोकार के कार्य भी किए जायेंगे ।
0 टिप्पणियाँ