Ticker

6/recent/ticker-posts

साईकिल रेली से दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश

साईकिल रेली से दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश

विश्व साईकिल दिवस पर दिलाई शपथ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आवासन और शहरी कार्य मंत्रालाय भारत सरकार के निर्देश पर अजमेर स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को साइकिल रैली निकाली गई । जिसे जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित ने सुबह गौरव पथ स्थित पुरानी चौपाटी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विश्व साइकिल दिवस रैली में अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी, मॉर्निंग मस्किटर्स, अजमेर रनर्स क्लब, ग्रीन आर्मी, सूर्य नमस्कार ग्रुप आदर्श नगर, अजमेर इंजीनियर्स इंस्टिट्यूशन, लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज एवं अजमेर के साइक्लिस्ट ने हिस्सा लिया । रैली गौरव पथ स्थित पुरानी चौपाटी से आरंभ होकर अरबन हाट, बधिर विद्यालय, सेवन वंडर्स होते हुए रीजनल तिराहा से लेकफंट बर्ड पार्क पर संपन्न हुई । साइकिल रैली के समापन पर हिस्सा लेने वाले साइक्लिस्ट को शपथ दिलाई गई कि वे अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक साइकिल का प्रयोग करें। ग्रीन आर्मी द्वारा सभी प्रतिभागियों को पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । 

इस अवसर पर नगर निगम के कमिश्नर, अधिकारी, ग्रीन आर्मी के सिद्ध भटनागर, कुलदीप सिंह, सिविल डिफेंस के अमरसिंह राठौड़, लायंस क्लब के लायन राजेंद्र गांधी, लायन आभा गांधी, अजमेर साईकिल कम्युनिटी के ललित नागरानी, पुरषोत्तम, जगदीश विजय, रजनीश टांक, नरेंद्र सोलंकी सहित अनेक लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ