Ticker

6/recent/ticker-posts

कक्षा 12वीं के प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह संपन्न

कक्षा 12वीं के प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
स्वामी हिरदाराम के प्रेरणा से सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट एवं पंडित आत्माराम व्यास जन्म शताब्दी वर्ष समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में 33वां प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह रसोई बैंक्वेंट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स, अजमेर पर आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 12 के 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 222 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि लक्ष्य प्राप्ति का यह महत्वपूर्ण समय है इस समय लिया गया निर्णय जीवन के मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण अदा करता है, इसलिए आप टॉप 10 में आए है, संस्थाऐं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है, टॉप 10 में आने वाले विद्यार्थियों में चेतना चौधरी, लाभांश जैन, गरिमा सबलानी, कविता, किश भवरानी, स्वाति सोनी, अनुराधा वर्मा, मनोज कुमार, गगन अडवानी, कृष अग्रवाल रहे जिन्हें स्मृति चिन्ह, ज्ञाववर्धक पुस्तकें, अजमेर के इतिहास पर लिखी गई पुस्तक अजमेर एट ए ग्लास व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया व अन्य 212 विद्यार्थियों को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मान किया गया।

कक्षा 12वीं के प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह संपन्न

मुख्य वक्ता लेखक, मोटिवेटर व उद्योगपति आर.एस. चोयल ने कहा कि अवचेतन मन में आई हुई बात जीवन में किसी भी लक्ष्य को पहुंचने में मदद करती है, अवचेतन मन को हमेशा सकरात्मक भाव अपने समीप आने देने चाहिए। माता-पिता व गुरू के द्वारा दिया गया संस्कार जीवन में ऊँचाईयों की ओर ले जाने में कारगर सिद्ध होता है, आप अपने जीवन में विवेक, अनुभव, बुद्धिमता के साथ अनुभवी लोगों का सहयोग लेकर आगे बढ़ना चाहिए। जीवन में हैप्पी मनी व होली मनी का अपने स्टेटस के लिए मंथन कर सोचना चाहिए। राष्ट्र प्रथम की भावना को आगे रखते हुए प्रत्येक कार्य में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए।

वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी ने कहा कि समय बहुत कीमती है, इसका उपयोग सही स्थान पर करना चाहिए, जीवन में सही निर्णय लेने की क्षमता अपने में जाग्रत करे, सही निर्णय लेने पर आपको सभी का सहयोग मिलता है। आपकी कामायाबी में बहुत लोगों का योगदान रहता है।

स्वागत भाषण सांई बाबा मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी ने किया, मंच संचालन हरी चंदनानी ने किया। इस अवसर पर प्रेम केवलरमानी, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, कुमार लालवानी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रांरभ में माँ सरस्वती व स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रांरभ किया गया।  कक्षा 10 के विद्यार्थियों का 25 जून को सम्मान किया जायेगा, जिनका रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ